लखीमपुर : 3 हफ्ते से घर से लापता नाबालिक लड़की का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना नीमगांव क्षेत्र अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया जहां नीमगांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पर घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस नीमगांव अभी तक नाबालिक किशोरी का सुराग तक नहीं लगा सकी है।

दी गई तहरीर में पीड़ित व्यक्ति ने बताया मेरा नाम अवधेश कुमार ग्राम पैला थाना क्षेत्र नीमगांव जिला खीरी का रहने वाला हूं। दिनांक 30 व 31/10/2023 को की मध्य रात्रि में तकरीबन 12:00 बजे मेरी नाबालिक किशोरी जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है जिसको ग्राम लालहनपुर थाना क्षेत्र नीमगांव का रहने वाला रोहित पुत्र गया प्रसाद बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना नीमगांव में 31 अक्टूबर 2023 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद अभी तक थाने की पुलिस द्वारा पीड़ित की नाबालिक किशोरी को बरामद नही कर सकी है न ही अभियुक्त रोहित को थाना पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है जबकि अपराध में नामित अभियुक्त के परिजन मामा दिनेश कुमार, जसकरन, सुनील तथा फूफा पतिराखन तथा पिता गया प्रसाद आए दिन एलानिया तौर पर धमकी देते हैं कि अगर पुलिस कार्यवाही हम पर हुई तो तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना