लखीमपुर : लकड़ कट्टों का हरे भरे पेड़ों पर चला आरा, रोग ग्रस्त पेड़ों का परमिट बनवाकर उजाड़े सैकड़ों हरे वृक्ष

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत लकड़कट्टे हरे-भरे पेड़ों को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लकड़कट्टों की साख इतनी मजबूत है कि हरे भरे पेड़ों को कटवाने के लिए हरे-भरे पेड़ों को परिपक्व व रोग ग्रस्त पेड़ दिखाकर सैकड़ो पेड़ काटने का अनुज्ञा पत्र भी बनवा लिया। बता दें मैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकेगंज के पूरनपुर के पास जंगल के किनारे कई सैकड़ो की संख्या में हरे भरे सागौन के सैकड़ों पेड़ों को लकड़ कट्टों ने बड़ी-बड़ी मशीनों से कुछ ही दिनों में काटकर उजाड़ दिया।

क्षेत्र वासियों ने इसकी सूचना जब मीडिया कर्मियों को दी तो मीडिया कर्मियों द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो सैकड़ो की संख्या में हरे-भरे पेड़ बड़ी-बड़ी मशीनों से काटे जा चुके थे वहीं कई सैकड़ो पेड़ और काटने की तैयारी चल रही थी। मौजूद लकड़कट्टो से जब मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया तो लकड़ कट्टों के हौसले इतने बुलंद थे कि मीडिया कर्मियों से कहा बना लो जितनी चाहे वीडियो मेरा कुछ नहीं होने वाला।

इसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा संबंधित जिम्मेदारों से मामले के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीण वालो का कहना है कि रेंजर को आए अभी लगभग 1 महीना हुआ है तभी से क्षेत्र में कटान का कार्य शुरू हो गया है।

क्या बोले जिम्मेदार –

रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि पेड़ परमिट लेकर काटे जा रहे हैं। पेड़ के हरे भरे होने की बात को लेकर पूछने पर बताया कि हो सकता है कुछ पेड़ हरे भरे हो, अभी मैं ठेके दार से बात करता हूं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें