लखीमपुर : समाजिक संस्था ने गरीब असहाय महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीनें 

मितौली खीरी। कस्बे के सत्यम पब्लिक स्कूल में आल इंडिया अंजुमन इदरीसिया समाजिक संस्था की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नफीस अहमद की उपस्थिति में पांच गरीब असहाय महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। और तहसील कमेटी का गठन किया गया। 

रविवार को मितौली तहसील के सत्यम पब्लिक स्कूल में इदरीसिया समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आल इंडिया अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नफ़ीस अहमद ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारा समाज कहीं न कहीं शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। हम लोग अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ साथ दीनी तालीम व दुनियाबी तालीम हासिल कराए। हमारी अंजुमन गरीब बच्चों के लिए मिशन इकरा शुरू कर चुकी है जिसमें होनहार पढ़ाई में अच्छे बच्चों को आगे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी।

अंजुमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो इकरार व इंजी अहमद मुबीन, हाजी इसरार, हाजी अख्तर अली, मो अतीक, हाजी हफीजुद्दीन, मौलाना सरताज अहमद ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए सम्बोधित किया। तहसील मितौली की कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुस्तफा इदरीसी कल्लू टेलर व रहमत अली मास्टर को संरक्षक, तहसील अध्यक्ष रोजअली, उपाध्यक्ष मुबारक अली, महासचिव शाहनवाज नासिर, आडिटर मुन्ना इदरीसी, को बनाया गया है।

बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष महताब अली ने किया है। इस मौके पर हाजी जमाल, हैदर अली धौरहरा, समसाद अली कादिर अली, यूसुफ अली, पप्पू पेंटर, छोटे इदरीसी, जीशान, सिद्दीक, जुनैद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें