लखीमपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा- योजनाओं को लेकर जनजातीय क्षेत्र पहुंचा अफसरो का दल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। प्रमुख सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) रथ बाजे गाजे के साथ खीरी जिले के सुदूरवर्ती सीमावर्ती जनजातीय क्षेत्र के ग्राम सिगाहिया, कजरिया पहुंचा, जहां नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा विपिन कुमार चौधरी एवं परियोजना अधिकारी यूके सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय को योजनाओं से संतृप्त किया गया।

डीसी (मनरेगा) विपिन कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है।

परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि इस रथ यात्रा का प्रमुख घटक यह है कि न केवल सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहा बल्कि योजनाओं के बारे में लाभार्थियों और आमजन से फीडबैक भी एकत्रित किया जा रहा है। 

वृद्ध , असहाय थारू पुरुष, महिलाओं को बाटे कंबल –

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विपिन कुमार चौधरी व परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान द्वारा चिन्हित वृद्ध असहाय थारू जनजाति के पुरुष महिलाओं को कंबल वितरित किए।

कृषि वैज्ञानिकों ने बताएं श्री अन्न के फायदे –

कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को श्री अन्न के उपभोग के फायदे बताते हुए अवगत कराया गया कि विश्व पटल पर आज श्री अन्न के उपभोग में वृद्धि हो रही है। श्री अन्न में प्रचुर मात्रा प्रोटीन, फाइबर होता है जिसके उपभोग से कई बडी-बडी बिमारियों जैसै शुगर, उच्च रक्त चाप, मोटापा आदि से बचा जा सकता है। कृषकों को श्री अन्न के उपभोग एवं उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री अन्न शरीर को स्वस्थ्य रखने के सबसे सस्ते साधन है इनके सेवन से इंसान तमाम प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है। 

स्वास्थ्य शिविर : जनजातीय क्षेत्र सिगाहिया, कजरिया में लगा स्वास्थ्य शिविर –

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एमओआईसी पलिया के नेतृत्व में रोस्टर के अनुसार ब्लॉक पलिया के जनजातीय क्षेत्र ग्राम सिगाहिया एवं कजरिया में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसमें एएनएम, सीएचओ, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध टैक्नीकल स्टाफ/ कर्मचारियों द्वारा सिकैल सेल एनीमिया एलीमिनेशन मिशन, गैर संचारी रोग (एनसीडी), क्षय रोग सम्बन्धित स्क्रीनिंग, जॉच, सलाह दी गई। आयुष्मान कार्ड सत्यापन कार्य सम्पादित किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें