लखीमपुर : घटिया निर्माण कार्यों से खतरे में पड़ा नालियों का अस्तित्व

लखीमपुर खीरी । उचौलिया सरकारी योजनाओं के निर्माण मे घटिया कार्य करवाने के मामले तमाम प्रकाश में आते रहते हैं। ताजा उदाहरण विकासखंड पसग की ग्राम पंचायत मठबाल देवता का है। क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत हो रहे नालियों के निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा नालियों के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसमें मसाले में बालू का प्रयोग और ईट दोयम और पीला प्रयोग की जा रही है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि नालियों के निर्माण में मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ है मसाले में बालू का ज्यादा प्रयोग हुआ है और ईट भी पीला और दोयम की लगाई गई है जिससे नाली के अस्तित्व पर अभी से खतरा मंडरा रहा है और कुछ ही दिनों में यह नाली उखड़ जाएगी।

वर्जन

इस संबंध में जेई टीएन रस्तोगी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि पिछली बार शिकायत मिली थी तो मैंने बी डी ओ साहब को बता दिया था और जो नालियों का निर्माण हो रहा है उसका चार्ज मेरे पास नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें