लखीमपुर : जागरूकता रैली के साथ यातायात माह का हुआ समापन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर खीरी। पुलिस लाइन परिसर मे यातायात माह नवम्बर 2023 का समापन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा व प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद के अजमानी पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक बैण्ड धुन की प्रस्तुति की गयी जिसके उपरान्त लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायत नियमों के पालन करने के विषय में जानकारी दी गयी तथा आगे भी देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। यातायात माह नवम्बर 2023 के अन्तर्गत यातायात जागरूकता व प्रवर्तन के सन्दर्भ में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जनपदीय पुलिस से प्रवर्तन की कार्यवाही व कुशल संचालन में थानाध्यक्ष पसगवां दीपक राठौर प्रथम स्थान, थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय द्वितीय स्थान, प्रभारी निरीक्षक फरधान बृजेश कुमार मौर्य तृतीय स्थान, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी अम्बर सिंह चतुर्थ स्थान, थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में यातायात पुलिस से प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, द्वितीय स्थान टीएसआई सुरेन्द्र पाल सिंह, तृतीय स्थान टीएसआई महेन्द्र प्रताप, चतुर्थ स्थान टीएसआई हरमीत सिंह व पंचम स्थान टीएसआई राकेश कुमार को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक वालेण्टियर जसपाल सिंह पॉली, आदर्श वर्मा , जेसी ग्रुप की महिलाएं, धर्मसभा इण्टर कालेज, स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज, गाँधी इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक गण व एनसीसी कैडेट्स, आर्मी स्टाफ, डायल 112 प्रभारी मय टीम व यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक राममोहन गुप्ता व संचालिका महिला आरक्षी प्रियंका व प्राची द्वारा किया गया। इस अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, सन्दीप सिंह व एआरटीओ खीरी, आलोक कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व प्रतिभागी उपस्थित रहे जिन्हे प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें