लखीमपुर : सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान नवविवाहिता, लगाई SP से मदद की गुहार

लखीमपुर खीरी । बिजुआ कोतवाली गोला के अंतर्गत चौकी अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर मे लगभग0 दिन पहले की घटना हैं। पीड़ित जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम भट्टी पुरवा थाना नीमगांव ने बताया की हमने अपनी पुत्री मेनका देवी की शादी ग्राम नाथूपुर थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले सत्येंद्र कुमार पुत्र डालचंद के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था और अपनी यथा अनुसार खूब दान दहेज भी दिया था शादी के लगभग दो साल सब कुछ ठीक-ठाक रहा।

उसके बाद दामाद सत्येंद्र कुमार पुत्र डालचंद तथा डालचंद पुत्र लेखई व डालचंद की पत्नी ने मिलकर हमारी पुत्री मेनका देवी को आऐ दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था तब मेरी पुत्री मेनका देवी ने हम लोगों को फोन करके बुलाया और बताया कि हमको हमारी सासु मां तथा ससुर व हमारे पति सत्येंद्र कुमार अतिरिक्त दहेज लाने की मांग कर रहे हैं जब हम इसका विरोध करते हैं तो हमें मारते पीटते गाली गलौज करते है।

दहेज के लोभियों ने विवाहिता को उतारा था मौत के घाट।

परिजन ने बताया कि हम अपनी पुत्री मेनका देवी को ही समझा-बुझाकर अपने घर चले आए कुछ दिन ऐसे ही सब कुछ चलता रहा पर इन दहेज के लोभियों ने हमारी पुत्री मेनका देवी को मारा पीटा और उसकी हत्या कर दी, और हत्या कर देने के बाद उसकी लाश कुंडे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। पीड़ित जगदीश प्रसाद ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे तो हमारी पुत्री मेनका देवी की लाश बेड पर पड़ी हुई थी और फांसी का फंदा कमरे के कुंडे से बेड तक लटक रहा था जिसके संबंध में लिखित तहरीर परिजनों ने गोला कोतवाली में दी। जिसमें गोला कोतवाली पुलिस ने सत्येंद्र कुमार पुत्र डालचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

मेरी बेटी के हत्यारे ससुर डालचंद पुत्र लेखई तथा उसकी पत्नी अभी बाहर घूम रहे हैं उन पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित जगदीश प्रसाद का कहना है कि मेरी पुत्री मेनका देवी की हत्या में इन तीनों का बराबर का योगदान है। परिजनों ने कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी से गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। पीड़ित जगदीश प्रसाद ने बेटी के सास ससुर की गिरफ्तारी के लिए दिया प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक खीरी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें