लखीमपुर: बालू रखकर रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर युवक ने झोंक दी फायर 

मितौली खीरी नीमगांव थाना क्षेत्र की बेहजम चौकी के अन्तर्गत बाछेपारा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों में कई लोगो को गंभीर चोटे आई। सूचना पर बेहजम चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता  ने घटना में घायल लोगो को  एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। एक पक्ष ने दूसरे नाजायज तमंचे से फायर करने का वीडियो भी पुलिस को सौंप कर तहरीर दी है, और विपक्षी के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बताते हैं कि बाछेपारा गांव में रास्ते में बालू रखकर रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर विजय कुमार शुक्ला और घायल लवकुश के बीच मारपीट होने लगी।

गीता देवी पत्नी शत्रोहन ने नीमगांव पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि हमारे लड़के लवकुश और हमारी बहू को विपक्षी लोगों ने जमकर मारा पीटा और हमारे घर में घुसकर तोड़फोड़ की वहीं नाजायज तमंचे से फायर कर हमारे बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना पर बेहजम चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया और आरोपी शोभित को नाजायज असलहे के साथ बरामद कर हिरासत में ले लिया। नीमगांव पुलिस ने घटना की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई। बेहजम चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता ने बताया रास्ते मे बालू लगी होने को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हुई है जिसमे आरोपी शोभित को नाजायज तमंचा के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

वर्जन

मामले से संबंधित थाना नीमगांव प्रभारी श्रद्धा सिंह ने बताया कि ऐसा नहीं है कि एक ही पक्ष ने मारपीट की है। मारपीट दोनों पक्षों ने खूब बराबर की है। एक पक्ष की तरफ से असलहे की वीडियो वायरल हुई है। एक पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, जांच चल रही है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। दूसरे पक्ष से तहरीर प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें