
सीतापुर। केदारकण्ठ की 12500 फीट उंची चोटी पर 26 जनवरी 2021 को शान्ति का संदेश बेटी पढाओ बेटी बचाओ लेकर गये जनपद के स्काउट मास्टर शिवम मौर्य पुत्र दिनेश कुमार मौर्य के द्वारा 15.1 मीटर लम्बा तिरंगा फहराकर जनपद सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। आज जनपद मे वापस आने पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर नरेन्द्र स्हि ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट मास्टर शिवम मौर्य ने इतनी उंचाई पर तिरंगा फहराकर एक साहसिक कार्य किया है।
पूरे जनपद को शिवम पर नाज है। सीतापुर वापस आने पर आज स्काउट मास्टर शिवम को जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर नरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। किसान इंटर कॉलेज से स्काउट जिला संगठन कमिश्नर अवनीश कुमार ने शिवम मौर्या को राष्ट्रीय झंडा और भारत स्काउट झंडा देकर रवाना किया था। इससे पहले भी शिवम् कई बार पर्वतारोहण और साइकलिंग कर चुके है। इस अवसर पर जिला प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष अवधेश दीक्षित, जिला आयुक्त कमलेश कुमार वर्मा, जिला सचिव ऋषि कुमार मिश्र, अवनीश कुमार, संजय कुमार, बालक राम, सुशील कुमार, अभिषेक मिश्र, शिवम सिंह, मो तालिब, निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार, शादाब, जीमल, सुनील सिंह, आशीष कुमार आदि ने सम्मानित किया।