ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,नितीश कुमार के नाम का रखा प्रस्ताव

दिल्ली में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। इस दौरान ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह ने इस्तीफा देने के बाद पार्टी अध्यक्ष के लिए नितीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। पार्टी के नेता केसी त्यागी ने मीडिया को बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। जिसकी घोषणा शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये की जाएगी।

नितीश कुमार और ललन एक साथ बैठक के लिए पहुंचे थे. नितीश कुमार को देखते ही समर्थको को नितीश कुमार ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नितीश कुमार को बधाई देते हुए कहा की ये जेडीयू का आंतरिक मामला है. वही जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने बताया की ललन सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ना है जिसके लिए उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है यही वजह है की ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है

इसके साथ ही बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की नितीश कुमार ने अध्यक्ष पद को स्वीकार कर लिया है. विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमे अगर प्रस्ताव अनुमोदित होता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद को स्वीकार किया था, और अब उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पद स्वीकार करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें