दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर भेंट कर ललित कुमार मानवता की मिसाल बने    

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। बैंक ऑफ बड़ौदा नगीना के शाखा प्रबंधक ललित कुमार मानवता की मिसाल बन चुके है सन्त स्वभाव के प्रबंधक ललित कुमार मानवता को ही अपना धर्म मानते हैं इसी के तहत वह सामाजिक कार्यों को अंजाम देते रहते हैं। 26जनवरी को प्रबंधक ललित कुमार क्षेत्र के ग्राम दोदराजपुर स्थित पालनघर पहुंचे और वहां दो दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर भेंट की। इस मौके पर बैंक अधिकारी दीवान सिंह व सुरेंद्र सिंह] पालनाघर के फादर फ्रांसिस व सिस्टर अल्फांसो व न्यू तडका रेस्टोरेंट के मालिक समाजसेवी संजीव थापन उर्फ बॉबी मौजूद रहे।