बिहार के बड़े शहरों के आस-पास के छोटे मोटे इलाकों में प्लॉट व फ्लैटों की बढ़ी रजिस्ट्री को देखते हुए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने कुल 11 नये निबंधन कार्यालय खोले हैं. इनके लिए 11 अवर निबंधक और 11-11 रात्रि प्रहरी व कार्यालय परिचारी सहित कुल 33 पद सृजित कर दीए गये हैं. विभाग ने पुराने अवर निबंधन कार्यालय का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए नए कार्यालयों की क्षेत्र सीमा भी सीमित कर दी है
पटना सिटी की जगह अब फतुहा में ही करा सकेंगे रजिस्ट्री : उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त सचिव विनय कुमार के मुताबिक अवर निबंधन कार्यालय फुलवारीशरीफ का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए नए खोले गये संपतचक अवर निबंधन कार्यालय का क्षेत्र संपचतक के 41 राजस्व ग्राम और पुनपुन के 40 राजस्व ग्राम तक ही सीमित किया गया है. इसी तरह, बिहटा और मनेर अंचल के लोग दानापुर, मसौढ़ी या बिक्रम की जगह बिहटा अवर निबंधन कार्यालय में ही अब रजिस्ट्री करा सकेंगे. फतुहा रजिस्ट्री कार्यालय में फतुहा के साथ ही दनियांवा और खुसरूपुर अंचल की भी रजिस्ट्री होगी. पहले इन लोगों को इसके अवर निबंधन कार्यालय पटना सिटी जाना पड़ता था.
पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया कार्यालय का क्षेत्राधिकार पुनर्गठित करते हुए मंझौलिया एवं चनपटिया अंचल के लोगों के लिए अब चनपटिया में जबकि योगापट्टी, लौरिया एवं रामनगर अंचल के लोगों के लिए लौरिया में अवर निबंधन कार्यालय खोल दिया गया है.