चलती बाइक पर लंगूर ने किया हमला, बाइक सवार जख्मी

चित्र परिचय – घटना स्थल पर तैनात वन कर्मी

मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट के जंगल में एक लंगूर बंदर ने पिछले एक सप्ताह से आतंक मचा रखा । लंगूर राह चलते वाहन चालकों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुचा रहा है । अब तक लंगूर के हमले में करीब आधा दर्जन राहगीर जख्मी हुए हैं l कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत तिगड़ा चौकी के निकट एक लंगूर पिछले कई दिनों से राहगीरों की मुसीबत बना हुआ है । शनिवार की दोपहर बरदाहा थाना खैरीघाट निवासी बाइकसवार सुदीप 30 अपने साथी अल्ताफ अहमद के साथ बिछिया की ओर जा रहे थे तभी पेड़ पर बैठे लंगूर बंदर अचानक चलती बाइक पर कूद गया । जिससे बाइक सवार दोनों गिर गए लंगूर ने उनपर हमला करने लगा दोनों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई ।

तभी रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीर बिछिया निवासी गुड्डू राइनी , इसराफील , मोनू आदि ने काफी देर हाका लगाते हुए लंगूर को भगाने के काफी प्रयास किया । लंगूर जख्मी युवकों तथा अन्य राहगीरों के सामने उनकी बाइक का शीसा तोड़ने लगा । करीब आधे घंटे उत्पात मचाने के बाद लंगूर रास्ता छोड़ का हटा जिससे आवागमन शुरू हो सका । राहगीरों ने तत्काल घायलों की सूचना एम्बुलेंस को दी । मौके पर पंहुची एम्बुलेंस से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली भर्ती कराया गया । जहां उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के लिए रेफर किया गया । लंगूर के हमले में घायल सुदीप के पैर और हाथ में भारी जख्म हुए हैं ।

वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा दयाशंकर व वन दरोगा मनोज पाठक ने बताया की लंगूर द्वारा हमला किए जाने की खबर मिली है जिसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह व उप प्रभागीय वनाधिकारी यशवंत को दे दी गई है । उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल वाले जगह पर वन कर्मियों को तैनात किया गया है । लंगूर द्वारा अब तक करीब आधा दर्जन राहगीरों को जख्मी किए जाने की खबर मिल रही है । जसमें दो लोगों को पुष्टि की गई है  ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें