बलराम शर्मा
रोहतक, । किसानों द्वारा पीपली में की गयी किसान रैली में पुलिस द्वारा किसानों को तीतर बितर करने के लिए किये गए लाठी चार्ज की कांग्रेस के दिगज्ज नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने एक वीडियो जारी करके कहा कि: लाठी-गोली चलाकर सरकारों ने किसान को जब-जब किसान को दबाने की कोशिश की है, किसान अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ा है। पीपली रैली में जा रहे किसानों से हुई बर्बरता सरकार की कायरता दिखाती है। किसान को अध्यादेश नहीं, सी 2 पर एम.एस.पी चाहिये। हुड्डा ने प्रदेश सरकार को चेताया कि: वक्त है संभल जाओ, किसान जागा तो आपको सोने नहीं देगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता कर के कहा कि : भाजपा खेती के पूरे तंत्र को मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ बेच देना चाहती है। इसीलिए एक साजिश के तहत कोरोना महामारी के बीचों-बीच 3 काले कानून अध्यादेश माध्यम से लाए गए ताकि किसान-आढ़ती-मजदूर का गठजोड़ खत्म हो तथा पूरा कृषि तंत्र ही गुलामी की बेड़ियों में जकड़ दिया जाए।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में रैली कर रहे किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है! भाजपा सरकार किसानों से बात करने की बजाए उन पर लाठियां बरसा रही है।
हम राजनीति से ऊपर उठकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। #किसानविरोधीअध्यादेशवापसलो
कांग्रेस कि दिगज्ज नेता व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि : पाखंडता की हद तो तब पार हुई, किसानों पर लाठियां बरसाकर जब, ढोंग रचने के लिए भाजपा ने ‘कमेटी’ बनाई। पहले तो यह दमनकारी ‘ठगबंधन’ सरकार किसानों को अपने अधिकारों की लडाई लडने पर सरेआम लाठियों से पिटवाती है और उसके बाद संवाद के लिए कमेटी बनाने के नाम पर उनके साथ एक क्रूर मजाक करती है।