
गोरखपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं ने खडेसरी गांव से साइकिल यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पार्टी के आह्वान पत्र को बांट कर भाजपा सरकार को कोसा।
साइकिल यात्रा को निवर्तमान विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सोमनाथ यादव व पिछडा वर्ग प्रकोष्ठी की निवर्तमान प्रदेश सचिव पूनम गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहाकि सूबे में अपराध चरम पर है जिस पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह विफल है। वहीं केंद्र सरकार कोरोना टैक्स के नाम पर जनता को लूटने का काम कर रही है।
पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि से आम जन महंगाई के बोझ से दब गया है। ऐसी सरकार को अब उखाड फेकना होगा। इसके बाद यात्रा बुढनपुरा, बडहलगंज, बेलवा दाखिली, कोडर नीलकंठ, पिहडनी, डेरवा, सीधेगौर से होते हुए वापस खडेसरी लौटी। इस अवसर पर चिल्लूपार प्रभारी पंकज शाही, मुन्ना शाही, जितेंद्र यादव, दीनबंधु पासवान, इम्तियाज अहमद, अमरजीत यादव, रामदरश यादव, अनिरूद्ध यादव, संतोष यादव, प्रदीप, ओमप्रकाश, दुर्गा सिंह, अखिलेश यादव, कैलाश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।