लॉरेंस बिश्नोई के चार शूटर आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार 5 करोड़ की रंगदारी मांगने पर की थी 17 राउंड फायरिंग

भास्कर समाचार सेवा
आगरा। आगरा पुलिस ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए शूटरों ने जयपुर के एक व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी । व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी । फायरिंग से क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी । राजस्थान पुलिस से बचने के लिए सभी शूटर आगरा में आकर छुप गए थे। बताते चलें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग वही गैंग है जो सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या करके चर्चाओं में आया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चारों शूटरों को आगरा पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है इस गैंग के शूटरों ने ने 28 जनवरी को जयपुर के जी – क्लब होटल में अंधाधुंध फायरिंग की थी। राजस्थान पुलिस से बचने के लिए आगरा में आकर छुप गए थे। गैंग के शूटरों ने जी क्लब होटल के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर वहां अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। बिश्नोई गैंग के तीनों शूटरों के छिपे होने की सूचना जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को दी थी ।पुलिस ने एक्टिव मोड में आकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीनों शूटरों को आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इसी गैंग के एक और शूटर को थाना जैतपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। उसके कब्जे से तीन पिस्टल, छःमैगजीन,आधा दर्जन कारतूस, बरामद किए हैं। पुलिस ने बिश्नोई गैंग के शूटर जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी – बीकानेर, ऋषभ उर्फ यस चंद्र रजवार निवासी- बीकानेर , प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला निवासी -आगरा और भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा निवासी- बाह ,आगरा को गिरफ्तार किया है।
इनको पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष जैतपुर अवनीत मान, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एएसआई जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित अंकित अंकुर आदि शामिल रहे।