याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाले नेता को मिला ठाकरे सरकार में मंत्री पद

मुंबई में वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने वाले कांग्रेस विधायक असलम शेख को उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री बनाया गया है. असलम शेख मालाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुने गए हैं. असलम शेख ने याकूब मेमन की फांसी की सजा माफ किए जाने के लिए 25 जुलाई 2015 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा था. इस पत्र पर आरिफ नसीम खान, मुजफ्फर हुसैन,अमीन पटेल, शेख आसीफ शेख रसीद, युसुफ अब्राहनी व जावेद जुनेजा ने हस्ताक्षर किया था.

हालांकि राष्ट्रपति ने याकूब मेमन की फांसी की सजा को बरकरार रखा था. मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गयी.
उस समय शिवसेना ने असलम शेख के इस पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सरकार में असलम शेख को मंत्री बनाए जाने से कई सवाल उठ रहे हैं.