डीसी लखनऊ के साथ आये जांच दल ने देखा स्टील स्क्रैप

रूपईडीहा/बहराइच। गत 27 मई को डीसी कस्टम लखनऊ के आदेश से नेपाल से स्टील स्कै्रप लदी ट्रक को रोका गया था। 01 जुलाई को पुनः डीसी लखनऊ चंचल कुमार तिवारी ने टेक्नीकल जांच दल के साथ आकर ट्रक पर लदे स्क्रैप का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण मे इस ट्रक पर लदे सारे स्टील के हैवी पाट्र्स उलझ कर नही देखे गये। हो सकता है कि इनपर किसी तीसरे मुल्क की मोहर लगी हो। जानकार सूत्र बताते है कि नेपाल मे कोई बड़ी स्टील फैक्ट्री नही है। प्रकरण की पूछताछ करने गये पत्रकारों को डीसी कस्टम ने कहा कि अभी जांच चल रही है। निर्णय से आप को अवगत कराया जायेगा। हालाकि कस्टम के एक अधिकारी ने कहा कि यह ट्रक स्क्रैप सहित सीज होगा। इसके पूर्व भी नेपाल के स्क्रैप कारोबारियों ने एक स्क्रैप लदा ट्रक नेपालगंज से बिजनौर के लिए भेजा था। डीसी कस्टम लखनऊ की टीम ने रूपईडीहा कस्टम आकर उसे सीज कर दिया था। बाद मे व्यापारियों ने कोर्ट से उसे रिलीज कराया था। एक ट्रक इसी प्रकार 20 मार्च को स्टील स्क्रैप लादकर यहां से पास हो गया था। फिलहाल अभी तक यह ट्रक नम्बर यूपी40टी6459 कस्टम परिसर मे खड़ा है। डीसी कस्टम लखनऊ बुधवार की सुबह जांच कर लखनऊ जा चुके है। कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि डीसी के आदेश के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।