Skip to content

Dainik Bhaskar UP/UK

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar
  • DB Videos | Dainik Bhaskar Uttar Pradesh News Paper
  • App Home
  • Contact us
  • Digital Home

बेटे ने पिता के खाते से उडायें  27 लाख, ऐसे खुला राज़

August 1, 2019 by

औरैया। थाना दिबियापुर के इन्द्रानगर में एक रिटायर्ड फौजी के खाते से धोखाधडी कर उसके ही बेटे ने 27 लाख रूपये पार कर दिये। बेटी के दाखिला के लिए जब पिता को जरूरत पडी को खाते से रूपये गायब होने का राज खुला । पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इन्द्रानगर के विजय शर्मा पुत्र सोमदेव शर्मा निवासी इन्द्रानगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया ने अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित से शिकायत की कि उसके खाते से रूपये गायब हैं जिसपर शक उसके बेटे शशांक उर्फ छोटू शर्मा व उसके साथी सोनी किन्नर पुत्र जगदीश प्रसाद निगम निवासी कानपुर पर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह फौज से रिटायर हुए है उनके द्वारा 2018 में एक प्लाट रु0 27 लाख में बेचा गया गया था जरुरत पड़ने पर उनके द्वारा अपने खाते से पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम अपने बेटे को दिया जाता था।

आगे उन्होंने कहा कि बेटे शशांक उर्फ छोटू शर्मा द्वारा अपने लैपटाप से एक नकली एफडी के नकली कागज बनाकर अपने पिता को ये दिखाया गया कि पैसे जमा कर दिये गये है तथा गेल कम्पनी का फर्जी एप्वांटमेंट लेटर बनाकर दिखाया गया कि वह नौकरी कर रहा है इस दौरान वह सोनी किन्नर के सम्पर्क में आया तथा सारे पैसे खर्च कर दिये जब उसे अपनी बेटी का दाखिला एमडी में कराने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ी तो उसको घटना के सम्बन्ध में सारी जानकारी हुई।

शिकायत मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक   प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर को किये गये फा्रड के खुलासे का निर्देश दिया। जिस पर थाना दिबियापुर में मु0अ0सं0 417/19 अन्तर्गत धारा 20ठ/467/468/471/420/379/411 पंजीकृत कर  मामले की छानबीन की गई जिसमें आरोपी शशांक शर्मा व उसके साथी सोनी किन्नर को एक मोटर साइकिल, एक लैपटाप, एफडी के नकली कागजात व गेल कम्पनी का नकली एप्वाइंटमेंट लेटर के साथ दबोच लिया। दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।

Categories क्राइम Tags Let the son release 27 lakhs from his father's account, such open secret
दिल्ली ट्रांसफर हो सकता है उन्नाव रेप मामला, सीबीआई से मांगा ब्यौरा
अमेरिकी अफसरों का दावा, ओसामा के बेटे “हमजा बिन लादेन” की हो गयी मौत!
© 2025 Dainik Bhaskar UP/UK • Built with GeneratePress