जुमा अलविदा पर पानी की व्यवस्था को लेकर सौपा पत्र

भास्कर समाचार सेवा

फ़िरोज़ाबाद। वार्ड नंबर 66 तीस फुटा पार्षद मोहम्मद शाहिद अंसारी द्वारा महाप्रबंधक जलकल विभाग नगर निगम को एक पत्र सौंपा गया। जिसमें जुमा अलविदा पर पानी की व्यवस्था अच्छी तरीके से रखने की मांग की गई। पार्षद मो. शाहिद अंसारी ने नगर निगम के जलकल विभाग पहुंचकर महाप्रबंधक आरबी राजपूत को पत्र सौंपकर मांग करते हुए कहा कि जुमा अलविदा पर शुक्रवार को मुस्लिम क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था का एक्स्ट्रा इंतजाम करें। टंकी ऑपरेटरों पर कड़ी नजर रखी जाए। जिससे टंकिया समय से पूरी तरह फुल भरी रहे। इसके अलावा अंडरग्राउंड टैंक भी भरे रहना चाहिए। क्योंकि इस दिन पानी की खपत ज्यादा होती है। मुस्लिम क्षेत्रों की मस्जिदों पर जहां संभव हो सके दिन में 12 बजे पानी के टैंकर भी लगवा दिए जाएं। जिससे इस पवित्र दिन में किसी नमाज़ी को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े। उन्होंने मांग करते कहा कि मेरे इन सुझाव को आप गंभीरता से लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें