भास्कर समाचार सेवा।
हापुड़। सिंभावली के आर एस एम सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक माह की छुट्टियों के बाद नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल पहुंचे। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों का कुमकुम का तिलक कर फूलों से स्वागत कर बच्चों का मुंह मीठा कराया।
स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह सिंधु ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के स्वागत की तैयारी स्कूल स्टाफ ने दस दिन पहले से ही शुरू कर दी थी। बच्चों ने छुट्टियों में खूब मौज मस्ती की हैं।छुट्टियों के बाद स्कूल टाइम टेविल के हिसाब से खोला गया है। नन्हे मुन्ने बच्चों के स्कूल में आने से स्कूल ऐसा समझों की फूलों के महक से खिल उठा हो। स्कूल आने से बच्चे भी बहुत खुश हैं। बच्चों के स्वागत की तैयारी की रूपरेखा स्कूल की प्रधानाचार्य ग्रीष्मा कपूर व निशु शर्मा, प्रीति त्यागी, कनिका चौधरी, मनी शर्मा, पायल गुप्ता, संगीता चौधरी सहित स्टाफ ने की।