राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे भरे पानी से गुजरने को स्थानीय नागरिक विवश

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। महेरा फाटक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे पानी निकासी ने होने से घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जिससे स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
लोगो ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस सड़क का यही हाल है, घुटनो तक भरे पानी से निकल कर आवागमन करना पड़ता है। प्रतिदिन आवागमन करने वाले गंदे पानी मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगो ने बताया कि स्कूली बच्चो को भी पानी से गुजर कर ही स्कूल जाना पड़ता है, पानी भरे होने से आसपास का कारोबार ठप्प हो गया है। दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुच गए हैं। लोगो ने कहा कि कई बार नगर पालिका और प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। लोगो ने मांग की है कि नाला नही बन पा रहा है तो पानी ही निकलवा दिया जाए। जिससे आने जाने में परेशानी न हो। स्थानीय लोगो ने कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो वो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय मणि ने बताया कि समस्या उनके संज्ञान में है और प्रतिदिन पानी निकलवाया जाता है। उन्होंने कहा कि नाला न होने और पानी की निकासी का रास्ता न होने की बजह से उक्त समस्या आ रही है और इस संबंध में प्रपोजल बनाकर शासन को भेजा जा रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें