
चीनी लदी ट्रक मे छिपाकर नेपाल भेजी जा रही थी यह खेप
नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। एक ओर जहां पूरे भारत मे कोविड 19 का कहर चल रहा है। वहीं कोविड 19 को देखते हुए भारत नेपाल सीमा सील है। मगर बार्डर पर तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है। तस्कर नये नये हथकंडे अपनाकर तस्करी के माल को सीमा पार भेज रहे है। इसका खुलासा रविवार को नेपाली जमुनहां पुलिस ने किया है। कस्बे से सटे नेपाली जमुनहां थाना इंचार्ज माधव रिजाल ने बताया कि रविवार की शाम ट्रक नं. यूपी78बीटी-2295 पर 620 बोरी चीनी सीतापुर से लादकर रूपईडीहा के रास्ते जमुनहां पहुंचा था। जांच के लिए ट्रक को रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो चालक के सीट के नीचे कार्टून के अंदर 94 शीशी कोरेक्स बरामद हुई है। मौके से ट्रक चालक मोनू खान निवासी नानपारा को हिरासत मे लिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील है।
चप्पे चप्पे एसएसबी के मुस्तैद जवान तैनात है। वहीं यह चीनी लदी ट्रक कस्टम व एसएसबी द्वारा जांच होकर नेपाल सीमा मे कैसे पहुंच गयी। भारत के विभिन्न क्षेत्रों से ट्रक, ट्रैंकर, कंटेनर व सब्जी सहित माल लदे ट्रक बिना तिरपाल पलटे कस्टम व एसएसबी द्वारा छोड़े जा रहे है। इन ट्रकों व पेट्रोलियम पदार्थ लदे ट्रैंकर्स मे कुछ भी प्रतिबंधित सामान भारत से नेपाल जा सकता है व नेपाल से भारत आ सकता है। सवाल यह उठता है कि डीएम बहराइच व एसएसबी द्वारा बार्डर तक जाने के लिए पत्रकारों को रोका गया है। बार्डर पर होने वाली अवैध गतिविधियों का खुलासा होने से बचा जा सके। कस्टम व एसएसबी के उच्चाधिकारियों से बात करनी चाहिए तो उनसे बात नही हो पायी।