लॉकडाउन 3.0 शुरू, लेकिन पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर

नई दिल्‍ली । कोविड-19 की वजह से देशव्‍यापी लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत कुछ छूट और शर्तों के साथ सोमवार को हो गई। लेकिन, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम पहले की अपेक्षा बहुत कम है। लेकिन, 50 दिनों से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (आईओसी) ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 69.59 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 62.29 रुपये, 66.21 रुपये, 65.62 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना-19 की वैश्विक महामारी की वजह से देश आौर दुनिया में कच्चे तेल की मांग में बड़ी कटौती हु्ई है, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 50 दिनों से स्थिर है। हालांकि, एटीएफ की कीमत में ओएमसी ने एक दिन पहले 23 फीसदी की कटौती की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन