ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा शहर में मंगलवार रात लूडो खेलते समय एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के दयानगर गांव सैंथली मंदिर पर 4 युवक लूडो खेल रहे थे। प्रशांत उर्फ प्रवेश को अचानक खांसी आ गई। यह देख सामने बैठे जयवीर उर्फ गुल्लू ने कहा- कोरोना देगा क्या? इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, जयवीर ने प्रशांत पर फायर कर दिया। गोली उसके जांघ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी जयवीर मौके से फरार हो गया।
घायल युवक की हालत खतरे से बाहर
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रशांत को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि, प्रशांत की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, आरोपी पर जारसा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौतमबुद्धनगर में संक्रमण के 84 मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें 395 जमाती शामिल हैं। अब तक 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। गौतमबुद्धनगर जनपद (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) में अब तक 84 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 13 लोग ठीक हुए हैं।