लॉकडाउन : घर मे बैठे बच्चो को अब वाट्सएप के जरिये नए शिक्षा सत्र का पढ़ाया जायेगा पाठ

बहराइच। इस समय हमारा देश कोरोना (कोविड 19) महामारी से जूझ रहा है मुसीबत की इस घड़ी में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ऐसे समय में बच्चों की शिक्षा दीक्षा होती रहे इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश  द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है। इस क्रम में जिला बेसिक अधिकारी बहराइच के आवाहन पर विकासखंड कैसरगंज में कम्पोजिट विद्यालय चकपिहानी के प्रधानाध्यापक उमा प्रसाद एवं प्राथमिक विद्यालय देवलखा के सहायक अध्यापक आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया गया है।

जिसमें कक्षा एक से कक्षा 8 तक बच्चों के अभिभावकों के नंबर जोड़े गए हैं और निर्मित ग्रुप के माध्यम से “घर में रहें, सुरक्षित रहें” का संदेश देते हुए बच्चों की पहुंच विद्यालय से की जा रही है। ग्रुप पर हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान से संबंधित विषय वस्तु सुबह 9:00 बजे भेजा जाता है जिसे बच्चे हल करके उसकी फोटो शाम को 4:00 बजे पुनः ग्रुप पर उपलब्ध कराते हैं। जिसे अध्यापकों द्वारा जांचा जाता है। आओ अंग्रेजी सीखें का एक अंक प्रतिदिन और महानिदेशक स्कूल शिक्षा महोदय द्वारा भेजी गई सामग्री के माध्यम से भी बच्चों को सीखने सिखाने का प्रयास जारी है।

इस पूरे ग्रुप के सहयोग में दोनों विद्यालयों के समस्त अध्यापक पूरी लगन से प्रश्नों के निर्माण और प्राप्त उत्तर पत्रों को चेक करने में समय दे रहे हैं। ग्रुप के निर्माण एवं संचालन में विशेष सहयोग महेन्द्र कुमार चौधरी  एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कैसरगंज देकर सभी शिक्षकों से अनुरोध कर रहे हैं कि कैसरगंज के सभी विद्यालयों में भी इस प्रकार के ग्रुप बनें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन