लॉकडाउन : एक मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार, सात जन्म तक साथ निभाने का वादा कर घर से भागे लेकिन….

अलीगढ़ । एक मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार प्रेमी को लॉकडाउन के बाद भी हरियाणा के जनपद फरीदाबाद से सिकंद्राराऊ (हाथरस) खींच लाया। प्रेमी ने प्रेमिका से सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया। इसी वादे पर यकीन करके प्रेमिका ने भी घर बार छोड़ दिया। दोनों अपनी नई दुनियां बसाने के लिए भाग निकले। लेकिन, लॉकडाउन की मार उनके प्यार पर भी पड़ गई। कुछ घंटे बाद ही प्रेमी पुलिस पिकेट को देखकर प्रेमिका को बाइक से उतारकर भाग गया। इससे बेचारी प्रेमिका ठगी सी रह गई है।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी शिवराज नाम के युवक की हाथरस के सिकंद्राराऊ की तनु से मोबाइल पर मिस कॉल के बाद दोस्ती हुई थी। फोन से शुरू हुई दोस्ती दो साल में बात करते करते कब दोनो का इश्क परवान चढ़ने लगा पता ही नहीं चला। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। सोमवार को प्रेमिका की जिद पर प्रेमी लॉकडाउन के बाद भी फरीदाबाद से सिकंद्राराऊ पहुंच गया। जिसके बाद तय समय पर प्रेमिका भी घर- बार को छोड़कर बाहर निकल आई। दोनों कुछ घंटे साथ रहने के बाद अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के हाईवे पर पहुंच गए। यहां पुलिस पिकेट मौजूद थी। जिसको देखकर प्रेमी के होश उड़ गए।

खुद के पकड़े जाने के डर से उसने बहाने से प्रेमिका को बाइक से उतार दिया। इस पर प्रेमिका ने उसे अपने साथ ही लेकर चलने की जिद भी की। लेकिन प्रेमी उसको छोड़कर बाइक से वापस फरीदाबाद भाग गया। इसके बाद प्रेमिका रोते हुए पुलिस कर्मियों के पास पहुंची। पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई। थानाध्यक्ष लोधा प्रेमपाल सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों को मोबाइल पर जानकारी दे दी गई है। उनके आने पर उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।