लॉकडाउन : भत्ते फ्रीज किये जाने को लेकर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ औरैया ने नगर पालिका इंटर कॉलेज में काली पट्टी बांधकर भत्ते फ्रीज किये जाने लेकर काली पटटी बांध विरोध प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई औरैया के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि सरकार ने शिक्षको व कर्मचारियों के डीए व अन्य भत्तों को आगामी डेढ साल तक रोक दिया है जिसको लेकर शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है। इसके विरोध में स्थानीय नगर पालिका इंटर कॉलेज में कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले डीए व भक्तों को फ्रीज किये जाने पर काली पट्टी बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी जगदीश नारायण त्रिपाठी व सत्येंद्र सिंह राठौर एवं सुनील मिश्रा आदि ने संयुक्त रुप से कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी शिक्षक अपना- अपना 1 दिन का वेतन दे चुके हैं , लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी सहमत के डीए व भत्ते आदि काट दिये गये हैं। जो एक अन्याय पूर्ण प्रकिया है जिसे संघ कतई सहन नही करेगा। उन्हाोंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन आगामी 25 मई तक जारी रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रुप से सुधीर यादव , अवनेंद्र तिवारी , मोहित यादव, अशोक दुबे , विपिन दुबे , राम प्रकाश , अजय मिश्रा, उमा कांत पटेल , अविनाश मिश्रा व जितेंद्र त्रिवेदी आदि शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें