लॉकडाउन में बिना मास्क और दो सवारी पर पड़ेगा जुर्माना

इमरान खान

बरेली। उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार ने फरमान जारी किया है कि बिना मास्क और बाईक पर बिना कारण बैठी दो सवारियों पर जुर्माना लगेगा। इसी बीच सिटी सब्ज़ी मंडी स्थित चौराहे पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान किला थाना इंचार्ज मनोज कुमार व मलूकपुर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने दो लोग बिना कारण के बैठे हैं मिले तो उनका चालान किया तो वही बाईक पर बिना मास्क के भी लोग मिले तो पुलिस ने उनको भी नहीं बख्शा।

किला थाना इंचार्ज रजनीश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि यदि किसी बाइक पर बिना कारणवश दो लोग बैठे है तो पुलिस पहली बार में 250, दूसरी बार में 500, तीसरी बार में 1000 और चौथी बार पकड़े जाने पर चालक का लाईसेंस ही निरस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के तहत तीन दिन में लगभग सौ लोगों के चालान किये गये।Attachments area