Lok Sabha elections 2024 : आज से 3 दिवसीय यूपी दौरे पर चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों खूब हलचल देखने को मिल रही है साथ ही चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है। इन तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग की टीम गुरुवार को लखनऊ तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी। यहां चुनाव की तैयारियां सही से हो इसके लिए इलेक्शन कमीशन की टीम यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाली है। 29 फरवरी की शाम 4:00 बजे लखनऊ के योजना भवन में बैठक की जाएगी। साथ ही इस बैठक में पुलिस, CPF के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।

लखनऊ आने वाले चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी शामिल हैं। सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक कर उनसे आपत्तियां ली जाएंगी। कल यानी शुक्रवार को कमिश्नर, DM, और पुलिस अफसरों के साथ बैठक है। चुनाव आयोग मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ भी बैठक करेगा। वही 2 मार्च को सुबह 9.30 बजे केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ ही आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। वही 2 मार्च को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और DGP के साथ कानून व्यवस्था की बैठक के बाद भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने दौरे की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देगा वही आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें