लोकसभा मिशन ; सपा ने 11 और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, गाजीपुर से इस दिग्गज को दिया टिकट

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इससे पहले सपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. आज 11 को मिलाकर अब 27 प्रत्याशी घोषित हो गए हैं. जिन सीटों पर प्रत्याशी सपा ने उतारे हैं उनमें मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मोहनलालगंज, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर, चंदौली शामिल हैं. प्रत्याशियों की बात करें तो सपा ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट दिया है, अफजाल फिलहाल बसपा से सांसद हैं. यह एक बड़ा उलट फेर माना जा रहा है.

प्रत्याशियों में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई वर्मा, मिश्रिख रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज आरके चौधरी, प्रतापगढ़ डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच रमेश गौतम, गोंडा श्रेया वर्मा, गाजीपुर अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को उतारा गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने ही सबसे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. अब 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने के बाद सपा के कुल प्रत्याशियों की संख्या 27 हो गई है. इस बार के चुनाव में सपा I.N.D.I.A का हिस्सा है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिलकर सपा चुनाव लड़ रही है. चुनाव में सपा ने प्रत्याशी चयन में पिछड़ा, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक को प्राथमिकता देने की बात कही है. इसी एजेंडे को लेकर सपा आगे भी बढ़ रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन