28 मई तक चलेगी लू, कोई राहत की नहीं है संभावना

लखनऊ, )। पहले सूरज का लुका-छुपी, आंधी, बारिश से किसान परेशान। रबी की फसलें बर्बाद हो गयीं। इसके बाद दो दिन से ऐसा पारा चढ़ा कि लोग घरों में दुबकने के लिए विवश हो गये। लखनऊ में भी पारा 45 के पार चला गया तो रविवार को तो प्रयागराज में 46 के पार अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया था। इन सबके बीच लू के थपेड़ों ने लोगों को ज्यादा परेशान कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी लोगों को 28 मई तक राहत नहीं मिलने वाली है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी तामपान 28 मई तक ऐसे ही रहेगा। 28 मई के बाद पूर्वी यूपी में कुछ तापमान में गिरावट आएगी। कहीं-कही स्थानीय विक्षोभ के कारण तेज आंधी भी आ सकती है। वहीं नेपाल के तटवर्ती जिलों में व मध्य यूपी में 29 मई तक तामपान में गिरावट की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में 29 या 30 मई को तापमान में गिरावट दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि यह गिरावट भी स्थायी नहीं होगा। एक-दो दिन तक तापमान में गिरावट के साथ फिर पारा ऊपर चढ़ने की संभावना बन रही है। ऐसे में वर्तमान परिस्थिति में लोगों को स्वयं का बचाव करना उपयुक्त होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें