गुम हुए 21 लाख रुपये के मोबाइलों को किया बरामद

पुलिस लाइन सभागार में खुशी से झूम उठे मोबाइलों के असली मालिक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नए वर्ष से पहले सर्विलांस सेल गुम हुए सैकड़ों मोबाइलों को बरामद करके उनके असली मालिकों तक पहुंचा दिया। बरामद हुए मोबाइलों की कीमत 21 लाख रुपये है। अपने मोबाइलों को पाकर पीड़ित खुशी से झूम उठे।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम ने बताया, गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जनपद क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाया गया। पुलिस ने तकनीकी माध्यम से सैकड़ों मोबाइलों को बरामद कर लिया। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को प्रदान किया गया। अपने खोए हुए मोबाइल को प्राप्त कर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी आ गई। एसपी ने बताया, विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये है।