कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल की पिटाई

युवक शादीशुदा, दो माह की बच्ची को लेकर पहुंची पत्नी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। शादीशुदा युवक प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंच गया। भनक लगते ही पत्नी दो माह की बच्ची को लेकर परिजनों के साथ कचहरी पहुंच गई। प्रेमी युगल को कमिश्नरी चौराहे के पास दबोच लिया गया, पत्नी ने हंगामा किया तो परिजनों ने युवक व युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस पहुंची और युवक-युवती को थाने भिजवाया।

पीड़िता सुषमीता गौतम ने बताया, पूर्वा शेखलाल निवासी जितेंद्र से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की मर्जी से उन्होंने शादी की थी। जितेंद्र की दुकान पर एक युवती से काम करती थी, जिससे उसके पति का प्रेम प्रसंग हो गया। एक साल से जितेंद्र उसे परेशान कर रहा था, उसे छोड़ने की धमकी दे रहा था। जितेंद्र को कई बार समझाया, मगर उसकी समझ में कुछ नहीं आया। जितेंद्र अब युवती से शादी की तैयारी कर रहा था। पहले वह युवती को लेकर दिल्ली गया, लेकिन उनका कोर्ट मैरिज वहां नहीं हुआ। सोमवार को जितेंद्र कोर्ट मैरिज करने वाला था, इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने अपने परिजनों को बताया।

बीच सड़क पर हुआ पति, पत्नी और वो का तमाशा
सुषमीता गौतम ने बताया, वह अपनी दो माह की बच्ची और परिजनों के साथ जब कचहरी जा रही थी, तभी जितेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ दिख गया। उसके भाइयों ने देखा तो जितेंद्र और युवती को पकड़ लिया। जितेंद्र व युवती के साथ पत्नी के भाइयों ने मारपीट शुरू कर दी। सड़क पर ही हंगामा खड़ा हो गया।

पुलिस हिरासत में युवक को जड़े लात-घूसे
जितेंद्र और युवती को गिरा-गिराकर पिटाई की गई। इस मारपीट में जितेंद्र के कपड़े फट गए। सूचना पाकर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची। पुलिस ने जितेंद्र को हिरासत में ले लिया। लेकिन मारपीट करने वालों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने पुलिस के सामने भी कई घूसे जितेंद्र में जड़ दिए। सुषमीता गौतम का कहना था, वह अपने पति से तलाक नहीं चाहती। उसे इंसाफ चाहिए।

वर्जन
इस बारे में सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया, हंगामा और मारपीट की सूचना मिली थी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें