लखनऊ : उपजिलाधिकारी के अश्वासन पर खत्म हुआ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजनौर, लखनऊ। बिजनौर स्थित सरोजनी नगर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार का संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की।

उपजिलाधिकारी सचिन कुमार वर्मा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना और जल्दी ही निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि पिछले कार्य दिवसों के दौरान न्यायालय के कार्यों में अधिवक्ताओं को समस्याएं झेलनी पड़ी हैं उन पर अमल करते हुए निस्तारण की योजना बनाई जाएगी ।

इस बैठक में सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह , महामंत्री अमितेश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम शंकर, मनोज कुमार यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,राजेश कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य अधिवक्ता मौजूद रहे। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर के न्यायालय में व्याप्त अनियमियता को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया था।

सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर सचिन कुमार वर्मा के आश्वासन के बाद सोमवार से सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन सुचारू रूप से कार्य करेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें