लखनऊ : वर्षों के इंतजार के बाद आस्था के केन्द्र प्रचीन दुर्गा मंदिर की बदलेगी सूरत

लखनऊ। तेलीबाग बलदेवविहार कालोनी के प्राचीन दुर्गा मंदिर की जीर्णक्षीण हालत को सुधारने की कवायद स्थानीय जनता पिछले कई वर्षों से करती आ रही है लेकिन मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले लोगों को अबतक निराश ही होना पड़ा है।मंदिर परिसर के भवन दुरुस्तीकरण,पेयजल की व्यवस्था एवं भक्तों के बैठने की व्यवस्था के हालात के सुधार को लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय नेताओं से लेकर बड़े उद्योगपतियों एवं समाजसेवी से पैरवी की लेकिन मंदिर परिसर की अव्यवस्थाएं सुधारने के लिये किसी से खास मदद न मिल सकी।

मौजूदा पार्षद केएन सिंह ने अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ मंदिर पहुंच कर माथा टेका।श्रद्धालुओं की विशेष मांग को प्रथमिकता देते हुए पार्षद केएन सिंह ने बृहस्पतिवार को मंदिर परिसर के भीतर पेयजल आपूर्ति हेतु सबमर्सिबल की बोरिंग का काम शुरू करवाया एवं भक्तों को बैठने की व्यवस्था के लिये चबूतरा और बेंच बनवाने का आदेश दिया।स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर में टाइल्स लगने का काम भी करवाया जा रहा है।धर्म के प्रति आस्था रखने वाले स्थानीय लोगों में खुशी का महौल है।मंदिर के पुजारी अशोक द्विवेदी,आशीष त्रिवेदी,भाजपा नेता पी एनदुबे मंडल महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा,भक्ति सिंह, मान सिंह यादव,कैप्टन बी एन गौड ने पार्षद का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें