लखनऊ : केजीएमयू में डॉक्टर की मनमानी, पैर की सर्जरी कराने आये मरीज को किया वापस

लखनऊ : अस्पतालो में  डाक्टरो की मनमानी और  लचर व्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसका ख़ामयाज  इलाज कराने आये मरीजो को  झेलना पड़ रहा है।
 वही बार  फिर  राजधानी  किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के   ट्रामासेंटर में इलाज कराने  आए मरीज को डॉ. ने  घर जाने की बात कह कर  वापस किया | मामला हैं  केजीएमयू, का गुरूवार को जिला  गोंडा के ईटिया थोक, कसबे के वैलभेरिया ग्राम निवासी पाटे श्री प्रताप तिवारी, ने बनाया कि  बुद्धवार को  उनके बेटे  अंकित तिवारी साईकिल से स्कूल जाते वक्त ट्रक और साईकिल की भिड़ंत होने से उनके बेटे  अंकित का  दाया पैर  के  पंजे की उगलिंया  कट गयी,जिसके  कारण उसके परिजनो ने  आनन -फानन में  केजीएमयू के ट्रामासेंटर  में भर्ती कराने के लिए गुरूवार को लाये जहॉ डॉ. ने उन्हें छुट्टी होने की बात कह कर वापस किया !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें