लखनऊ: गांधी जयंती के अवसर पर 11वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने स्वच्छता अभियान चलाया

मोहनलालगंज, लखनऊ । मोहनलालगंज क्षेत्र के रानीखेड़ा डेहवा में स्थित एसडीवी अकेडमी प्रबंधक लवकुश यादव व 11वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल जैतीखेड़ा लखनऊ ने 2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्वच्छता सर्वप्रथम अभियान का शुभारंभ किया गया तदोपरांत कैम्पस व आस -पास के इलाके की साफ सफाई के माध्यम से एसडीवी अकेडमी के  छात्र-छात्राएं  व अध्यापकों सहित सभी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।

जिसमें स्वच्छता के प्रति स्वयं की जागरूकता के अलावा दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर अभियान से जुड़ने व अपने दैनिक जीवन में चरितार्थ पर जोर दिया गया जिसमें सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सके, 

वहीं स्वच्छता जागरूकता अभियान में 11वीं वाहिनी के असिस्टेंट  कमांडेंट संजीव कुमार व इस्पेक्टर पुनीत कुमार के साथ प्रधान लवकुश यादव प्रबंधक,मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के कुशल नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसमें 11वीं वाहिनी के सभी जवानों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें