लखनऊ: जटिल आपरेशन कर पीजीआई के चिकित्सकों ने दिया महिला को नया जीवन

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई के चिकित्सकों ने महिला रोगी की जटिल सर्जरी कर उसे नयी जिन्दगी का उपहार दिया है।पिछले कई महीनों से दुर्लभ ट्यूमर से ग्रसित महिला का कड़ी मशक्कत के बाद सफल आप्रेशन कर संस्थान के चिकित्सकों ने कीर्तिमान के साथ साथ मानवता की मिशाल भी पेश की है।

पीजीआई के गाइनोकालाजी ओपीडी में बयालिस वर्षीय दो बच्चों की माँ लगभग पांच महीने से पेट की सूजन की तकलीफ लेकर आई।चिकित्सकों द्वारा करवायी गयी जाँच के पश्चात जो निकल कर आया वो काफी चिंताजनक था।महिला के अण्डेदानी में वड़ा और दुर्लभ ट्यूमर था,जिसे आप्रेशन के बगैर सही हो पाना असंभव था।ट्यूमर का आकार लगभग एक फुटबॉल (30×25 सेमी एक फुट व्यास) के बराबर था।

इस ट्यूमर के अंदर लगभग 7.5 लीटर तरल और 3.5 किलो ठोस पदार्थ की मात्रा भरी थी।आप्रेशन कठिन था लेकिन पीजीआई के चिकित्सकों ने हिम्मत जुटाई और चुनौती भरे इस जटिल आप्रेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।आपरेशन के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार भी हुआ।पीजीआई संस्थान की डा० अंजू रानी ​​स्त्री रोग सलाहकार, डा० इरा दुबे सीनियर रेजिडेंट, डा० नीतिका सीनियर रेजिडेंट, डा० प्रज्ञा एनेस्थेटिस्ट और नर्सिग स्टाफ से शिव कुमारी, प्रियंका और दिव्या के साथ ओटी तकनीशियन बीरभान और वंदना के सराहनीय योगदान की बदौलत शोकाकुल परिवार की खुशियां वापस लौट आई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें