लखनऊ : संजयगांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने मनाया 28वां दीक्षांत समारोह

लखनऊ। संजयगांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार को संस्थान के श्रुति सभागार में आयोजित 28वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को डिग्री और पुरस्कार प्रदान किए गए।उत्तरप्रदेश की  राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।भारत सरकार के मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं  रसायन और उर्वरक व राज्यसभासदस्य मनसुख एल मांडविया भी समारोह में उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण बृजेश पाठक,राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष पीजीआई दुर्गा शंकर मिश्र एवं साथ में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा भी उपस्थित रहे। 

समारोह के प्रारंभ में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारंपरिक भव्यता के साथ शैक्षणिक जुलूस निकाला गया। राष्ट्रगान के बाद जलसंरक्षण का संदेश लिये ‘जल भरो कार्यक्रम’ संपन्न हुआ। इसके बाद निदेशक प्रो आर के धीमन द्वारा मंचासीन गणमान्य अतिथियों को एकल पुष्प प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार और अध्यक्ष एसजीपीजीआई दुर्गा शंकर मिश्र ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान के सभी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियो को बधाई दी और कहा कि देश के अमृत काल मे ऊर्जा के साथ नवीन जीवन मे प्रवेश करें। स्वास्थ्य सेवाओं मे विस्तार की प्रकिया मे आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों के माता पिता का भी अभिवादन किया। तत्पश्चात निदेशक पीजीआई प्रोफेसर आर के धीमन ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

माननीय राज्यपाल आनंदीबन पटेलजी ने दीक्षांत समारोह के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा करने के पश्चात उत्तीर्ण छात्रों को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा डिग्री प्रदान की गई।दीक्षांत दिवस पर मुख्य व्याख्यान समारोह की विशिष्ट अतिथि ले० ज० डाक्टर माधुरी कानितकर (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) कुलपति, महाराष्ट्र  स्वास्थ्य विज्ञान, विश्वविद्यालय, द्वारा दिया गया। उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों और पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।तत्पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने उपस्थित जनों को संबोधित किया,उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इसी मेहनत से आगे बढते रहे, हर क्षेत्र में प्रगति करे।

उत्तर प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण बृजेश पाठक ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके आगे अब चुनौतियां भी है। राज्य के हर निवासी को चिकित्सा सुविधा प्रदान करनी है। मेडिकल कालेज बढे है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य है फैकल्टी भी बढानी है। हर मेडिकल कॉलेजों के पास एक नर्सिंग कालेज भी होना चाहिए। इस दिशा में भी प्रयास किया जा रहे हैं।समारोह के मुख्य अतिथि मनसुख भाई माडविया ने अपने प्रेरणास्पद वचनों से उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा,”आपकी एक जीवन शैली समाप्त हुई है व दूसरी शुरू हुई है।

आप सभी अपने माता पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। आपकी सफलता से माता पिता के साथ शिक्षक भी गौरवान्वित होते है। चिकित्सा, समाज के प्रति सेवा है, व्यवसाय नहीं। हमारी संस्कृति में अस्पताल मंदिर है और डाक्टर को ईश्वर माना गया है।स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट और सफल राष्ट्र बनता है।कार्यक्रम में माननीया राज्यपाल महोदया ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता को सदैव प्रसन्न रखें, उन्हें कभी ना भूलें।अगले वर्ष 50% पुरुस्कार पर हमारी बेटियो का नाम होना चाहिए। 

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदीजी को धन्यवाद दिया जिनके संकल्प और प्रयासो से घर घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उत्तर प्रदेश में 1.9 करोड घरों को शुद्ध जल मिल रहा है। विकसित भारत का स्वप्न 2047 तक पूर्ण करना है।संस्थान के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के डाक्टर सबेरत्नम की दो किताबों का माननीया राज्यपाल द्वारा ई विमोचन किया गया।केंद्रीय विद्यालय, संजय गांधी पीजीआई के विद्यार्थियों को राज्यपाल महोदया द्वारा भेंट स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए। साथ ही आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी भेट प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन संस्थान के डीन प्रो शालीन कुमार द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें