लखनऊ: सेक्टर प्रभारी ने किया सिठौली पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण

लखनऊ। विकासखंड गोसाईगंज की सिठौली गौशाला में निरीक्षण के दौरान व्यवस्था दुरुस्त मिली। गर्मियों के दिनों में लू से बचने के इंतजाम तो थे जानवरों के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी।सेक्टर प्रभारी  सर्वेश्वर पांडे जब पशु आश्रय केंद्र पर पहुंचे तो पंचायत सचिव राकेश यादव पहले से केंद्र पर मौजूद मिले।

बिजली की समस्या के कारण अक्सर यहां पशुओं को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन यहां पर सोलर पंप लग जाने के बाद पशुओं को शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध हो रहा है। निरीक्षण के दौरान लगभग 400 जानवर यहां पाए गए। चारा पानी की काफी बेहतर व्यवस्था देखने को मिली साथ ही सेहत भी स्वस्थ पाई गई। प्रधान प्रतिनिधि विपिन यादव निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले। अधिकारी ने अपने निरीक्षण व्याख्या में उल्लेख किया कि निरीक्षण के दौरान काफी सुंदर व्यवस्था गौशाला में पाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें