लखनऊ : दहशतगर्दों से लोहा लेने के लिए यूपी की कमांडो बेटियां हो रही तैयार 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखनऊ। उतर प्रदेश हमेशा दशहतगर्दो और घुसपैठिया के निशाने पर रहा है। हाल के दिनों में एटीएस की ताबड़तोड़ धर पकड़ में पकड़े गए 40 से अधिक संदिग्धों के कबूलनामें में कई खुलासे उजागर हुए जिसमें यूरोप और अमेरिका जैसे देशो में हुए आंतकी हमलों की तर्ज पर प्रदेश को भी दहलाने की तैयारी थी।

लेकिन उनके मंसूबो पर वक्त से पहले पानी फेर दिया गया। वहीं प्रदेश में योगी आदित्यानाथ सरकार देश की पहली महिला कमांडो ब्रिगेड को अमली जामा पहनाने की तैयारी के आखिरी पडाव में है। यूपी एटीएस की निगरानी में तीस महिला कमांडो टीम को स्पेशल पुलिस ऑपरेशन सेंटर में सख्त से सख्त  हालातों से निपटने और दहशतगर्दों से लोहा लेने के लिए तैयार किया जा रहा।

बीएसएफ सीआरपीएफ और एनएसजी के अफसर एके 47 से लेकर गलोक पिस्टल समेत तमाम विदेशी असलहों को चलाने तथा आपातकाल हालात में पल भर में दुश्मनों को मिटाने और इमारतों से बंधकों को छुड़ाने और बहार निकालने जैसे तमाम गुण सिखा रहे है। इन महिला कमांडो की तैयारी पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां अब दहशतगर्दों और कुख्यात अपराधियों को पुरुष कमांडो के साथ-साथ महिला कमांडो से भी लोहा लेना होगा।

महिला कमांडो की टीम को 6-6 कर पुरुष कमांडो के हर एक यूनिट में शामिल किया जाएगां। जिन्हे हर आपातकाल हालात में आतंकियों को दबोचने और उनसे निपटने के वो सभी दांव पेंच सिखाकर भविष्य में हर खतरे से निपटने के लिए तैयार रखा जाएगां।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें