दबंगो से परेशान अधेड़ ने फांसी लगा की आत्महत्या

अचलगंज(भास्कर)। थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगो से परेशान हो शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से आहत अधेड़ ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। अधेड़ की जेब से मिले सुसाइड नोट मिला जिसमे उसने जिलाधिकारी से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गांव के ही तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के बेथर निवासी सुरेश (45) पुत्र दुर्गा शंकर ने गुरुवार की रात अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक न उठने पर उनकी छोटी बेटी मृदुला ने पिता को आवाज लगाई तो कोई उत्तर न पाकर झांक कर देखा जहां उनका शव तहमद के सहारे झूलता हुआ देख कर चीख कर पड़ोसियों को आवाज लगाई। सूचना पर थाना प्रभारी अतुल तिवारी व चैकी इंचार्ज दीपक कुमार ने मौके पर पहुंच दरवाजार तोड़ कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मृतक सुरेश कुमार की जेब से तीन पेज का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उन्होंने गांव के ही अनूप कुमार, विनोद कुमार व प्रमोद कुमार तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुरेश कुमार के एक बेटा गौरव तथा शिवांगी व मृदुला दो बेटियां है अभी सभी अविवाहित हैं। गौरव एक न्यूज चैलन में काम करता शिवांगी भी नोयडा में अपने भाई के पास रह कर किसी कम्पनी में काम करती है। छोटी बेटी मृदुला अपने पापा के साथ गांव में रहती है। माँ का पांच वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। सुरेश घर पर ही छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे।

सुरेश कुमार का पुस्तैनी मकान गांव के अंदर है। जबकि कोलुहागाढा रोड पर गांव में ही शिव कुमार से प्लाट खरीद कर नया घर बनवा रहे थे। इसी भूमि संख्या पर आरोपियों ने गेस्ट हाउस बनवा रखा है। जिसमे जमनी के बंटवारे को लेकर अदालत में विवाद चल रहा है। सुरेश बीते एक साल से समाधान दिवस व थाने के चक्कर लगा रहा था।
थाना पुलिस ने बेटी मृदुला की तहरीर पर विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार पुत्रगण चर्तुधर तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें अनूप कुमार पुलिस विभाग में दारोगा हैं। उन्हीं के संरक्षण के बल दोनों भाई सुरेश कुमार को परेशान करते थे।