मुजफ्फरनगर में छात्रा का वीडियो बनाया, धमकी देकर वसूले 80 हजार

शारिक खान
मुजफ्फरनगर।
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने कक्षा नौ की छात्रा का घर से निकलना व कॉलेज जाना दूभर कर दिया। आरोपी ने छात्रा का एक वीडियो वायरल कर दिया। पिता व भाई की हत्या की धमकी देकर पीड़िता से 80 हजार रुपये वसूल लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णापुरी निवासी रोहित के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि रोहित ने कक्षा नौ की छात्रा का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया। छात्रा कॉलेज जाते समय भी डरती थी। क्योंकि आरोपी युवक सरेराह हाथ पकड़ कर बात न करने पर तेजाब डालने की धमकी देता था। कॉलेज से छुट्टी रखकर घूमने चलने के लिए कहता था। बात न मानने पर कई बार छात्रा को उसके पिता व भाई की हत्या करने की धमकी दी थी। विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा से एक लाख रुपये की मांग की। पीछा छुड़ाने के लिए छात्रा ने घर में रखे आस्सी हजार रुपये उसे ले जाकर दे भी दिए। बावजूद इसके आरोपी युवक ने पीछा नहीं छोड़ा। आरोप है कि एक दिन युवक ने छात्रा को नींद की गोलियों का पत्ता दिया, जिसे वह परिजनों को दिलाना चाहता था। आरोपी युवक ने छात्रा के वीडियो में परिवर्तन कर उसे वायरल कर दिया। इससे छात्रा घबरा गई। उसने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें