रातों रात प्रतिबंधित जामुन के पेड़ों का माफियाओं ने किया अवैध कटान

वन विभाग ने थाने में कराया मुकदमा दर्ज
भास्कर समाचार सेवा

हापुड़।जहाँ एक तरफ देश व प्रदेश के मुखिया पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ को लेकर मुहिम चलाये हुए हैं।वहीं जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में नजारा कुछ और देखने को मिल रहा है।मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का जहां रातों रात प्रतिबंधित जामुन के दर्जनों पेड़ों को बिना किसी अनुमति के चोरी से माफियाओं द्वारा काट दिया गया।और वन विभाग को इसकी भनक भी नहीं लगी।वन विभाग अपनी चेन की नींद सोता रहा।और हद तो जब हो गयी पेड़ों को काटने के बाद सबूत मिटाने के लिए।जेसीबी से जामुन के पेड़ों की जड़ों को जमीन से निकलवाना भी ठेकेदारों ने शुरू कर दिया।उसके बाद वीडियो और फोटो वायरल हुए तब जाकर वन विभाग अपनी नींद से जागा।और अपनी कार्यवाही में लग गया।

गढ़मुक्तेश्वर के वन क्षेत्र अधिकारी करन सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित जामुन के पेड़ों को काटने की सूचना मिली थी।जिसमे संज्ञान लेते हुए अवैध कटान करने वाले लोगों पर मुकदमा पंजिकृत कराया गया है।और जिस आरा मशीन पर प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर डाला गया है उस आरा मशीन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें