अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर महंत नारायण गिरी का किया स्वागत

अतुल शर्मा

गाजियाबाद :- सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि महाराज को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने के उपलक्ष्य में समाज सेवी गौरव गर्ग नें स्वागत समारोह व स्वागत यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा दीपाली ज्वेलर्स अम्बेडकर रोड से सायं पांच बजे से आरम्भ होकर धूमधाम से दूधेश्वर नाथ मन्दिर में पहुंची, फूल मालाओं से सजे रथ पर सवार बैंड बाजे सहित महाराज जी का यात्रा के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

इससे पूर्व दीपाली ज्वेलर्स के प्रांगण में स्वागत सभा का भी आयोजन किया गया। यहां विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की धर्मपत्नी भारती सिंह, महेश चंद्र वशिष्ठ, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, गौरब गर्ग, आशीष शर्मा, नितिन गोयल,अशोक गोयल, अजय गुप्ता, हातम सिंह नागर, पूर्व सांसद सुरेन्द्र गोयल,विकास हिन्दू व गाजियाबाद के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया, तत्पश्चात महंत नारायण गिरि ने पधारे सभी व्यक्तियों को इस आयोजन के लिए शुभाशीष देते हुए बताया कि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसे में वखूबी पूरा करूंगा जिससे कि हमारा सनातन धर्म सदैव विजयमान रहे, साथ ही महाराज ने बताया कि हर व्यक्ति को सर्वप्रथम मनुष्य बनाना आश्यक है, क्योंकि जब कोई सही रूप से मनुष्य बन जाता है तो उसे कुछ और पद की आवश्यकता नही होती, साथ ही महाराज ने व्यापारी विजेंद्र गर्ग की हत्या पर रोष ब्यक्त करते हुऐ बोला कि ऐसी घटना समाज के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है।