भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । पीठाधीश्वर धाम के महंत सत्यवीर सिविल लाइन के आशियाना स्थित एमआईजी भवन संख्या 212 में रहते हैं । वह कल शाम अपने साथी भक्तों के साथ थाना भगतपुर पहुचे और भगतपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया भगतपुर इलाके के गांव रामपुर बलभद्र निवासी पृथ्वी सिंह के बेटे विक्रम यादव उर्फ राजू ने उनकी फोटो और वीडियो को एडिट करते हुए उन्हें अश्लीलता का रूप दे डाला है। इतना ही नहीं वायरल हो रही महंत सत्यवीर की इस फोटो और वीडियो की शिकायत जब राजू से की गई उसने सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए गांव से बाहर जाने को कहा ।
भगतपुर पुलिस ने महंत सत्यवीर की तहरीर के आधार पर आरोपी राजू उर्फ विक्रम यादव के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के साथ जान से मारने की धमकी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ भगतपुर ने बताया आरोपी की तलाश में इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अश्वनी कुमार को टीम के साथ लगा दिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा । थाने पहुचे महंत ने एसएचओ से आरोपी को गिरफ्तार कर सबसे पहले वायरल हो रही फोटो और वीडियो डिलीट कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है इन अशोभनीय फोटो और वीडियो से उनकी छवि धूमिल हो रही हैं।