महापंचायत ने किया एक्सप्रेस वे की ओर कूच

भास्कर समाचार सेवा

पुलिस के साथ टकराव की बनी स्थिति, हंगामा।

सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन शुरू हुआ धरना।

बाजना- सुरीर-टैंटीगांव के मध्य एक्सप्रेस वे पर उतार-चढ़ाव समेत सात सूत्रीय मांगो को लेकर सुरीर में महापंचायत ने प्रशासनिक अधिकारियों से नाराज होकर एक्सप्रेस वे की ओर कूच कर दिया।आनन-फानन में नायब तहसीलदार को बुलाकर वार्ता कराई गई, लेकिन संतोष जनक जबाव न मिलने पर किसानों ने महापंचायत को धरने में बदल दिया। भाकियू (अराजनैतिक) के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने सुरीर क्षेत्र में कट के लिए जिलाधिकारी को महापंचायत में बुलाने की मांग करते हुए कहा कि साढ़े तीन बजे तक जिलाधिकारी नहीं आए, तो क्षेत्रीय लोगों के साथ एक्सप्रेस वे की ओर कूच करेंगे। मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि दस वर्ष से वह एक्सप्रेस वे पर सुरीर क्षेत्र में कट की मांग कर रहे है, लेकिन विकास प्राधिकरण से मंजूरी के बाद भी कट के लिए कार्रवाई शुरू नहीं हुई। जिलाधकारी समेत कोई प्रशासनिक अधिकारी न आने से नाराज किसान नेताओं ने काफिले के साथ एक्सप्रेस वे की ओर कूच कर दिया। जिसे देखकर सुरीर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस बल के साथ काफिले को एक्सप्रेस वे की ओर जाने से रोकने का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।।नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा भी राजस्व टीम के साथ पहुंच गई, और काफिले को रास्ता में रोककर वार्ता की लेकिन उनकी बातों से संतुष्ट न होने पर महापंचायत स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी।महापंचायत में भाकियू के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह, अजय सरपंच, मुकेश कुमार व धर्मपाल सिंह, सोवरन सिंह, उदयवीर सरपंच, हरपाल चौधरी, बच्चू सिंह, छोटू चौधरी, राधेश्याम कुंतल, करमवीर सिंह, शिवराज सिंह, जेपी ठाकुर, अजय चौहान, जीते प्रधान मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें