महराजगंज : क्षतिग्रस्त पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

महराजगंज। बागापार से सिंदुरिया मार्ग पर कसमरिया गांव के पास स्थित बाल्मिकी चौराहे पर क्षतिग्रस्त पुलिया की टूटीं रेलिंग का मरम्मत कार्य व सकरी पुलिया का चौड़ीकरण विभाग द्वारा नहीं करने से नाराज लोगों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया । कसमरिया गांव के पास स्थित बाल्मिकी चौराहे पर क्षतिग्रस्त व सकरी पुलिया के चौड़ीकरण कराने की मांग की । जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि सिंदुरिया से बागापार मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हैं।

कुछ जगहों पर रेलिंग टूट चुकी हैं। तो कुछ स्थानों पर पुलिया सकरा होने से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया । क्षेत्र के लोग टिंकू , मुक्तिनाथ वर्मा , राजकुमार , संतोष , संजय , सदानंद , जगदम्बा , शिवम , बासुकीनाथ , प्रदीप , संदेश , संपूर्णानंद , रईस , रमजान , इनताप , शैलेश आदि ग्रामीणों ने बाल्मिकी चौराहे पर स्थित सकरी व रेलिंग विहीन पुलिया के पास विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।

कहा कि पुलिया सकरी टेढ़ी व रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से दर्जन भर से ज्यादा राहगीर नहर में गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं । दोनों तरफ की रेलिंग टूटे वर्षों से ज्यादा बीत गया , लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया । इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के एक्सईन गंगा सागर ने बताया कि सकरी पुलिया का चौड़ीकरण व रेलिंग को अति शीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें