महराजगंज: वैध टैक्सी स्टैंडों के सुचारु संचालन के साथ अवैध टैक्सी स्टैंडों पर लगाएं रोक-डीएम

दैनिक भास्कर व्यूरो

महराजगंज। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन एवं विभिन्न जगहों पर वाहनों से अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन और वसूली पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि टैक्सी स्टैंड के अन्यत्र कहीं और वाहनों से वसूली नहीं की जाएगी।

कोई ऐसा करता पाया जाता है तो पुलिस उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने ने सभी एसडीएम और ईओ को नीलामी शर्तों का परीक्षण कर उनका अनुपालन सुनिश्चित कराने और टैक्सी स्टैंड पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने व टैक्सी स्टैंड पर स्पष्ट एवं बड़ा साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने परतावल और आनंदनगर में उपयुक्त स्थल चिन्हित कर समुचित संख्या में टैक्सी स्टैंडों की स्थापना का निर्देश संबंधित एसडीएम और ईओ को दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों एवं रूटों के लिए भी टैक्सी स्टैंड के निर्माण हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने सभी ईओ से कहा कि टैक्सी स्टैंडों की सूची संबंधित थाने से साझा करें और टैक्सी स्टैंडों की सीमा का स्पष्ट निर्धारण सुनिश्चित करें जिससे निर्धारित स्थलों से अन्यत्र वसूली करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके । बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सभी एसडीएम/सीओ/ईओ/थानाध्यक्ष, डीपीआरओ श यावर अब्बास सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नहर की पटरियों पर चल रहा टैक्सी स्टैंड,रास्ते पर आए दिन लगता है जाम,जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौन,, महाराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के अंतर्गत महराजगंज गोरखपुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत भीषवा के नाम पर नहर के पटरियों पर से टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है जिसके कारण चौराहे पर आए दिन जाम का सामना आम लोगों को करना पड़ता है, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की चुप्पी सवाल खड़ा करती है। टैक्सी स्टैंड ठेका ग्राम सभा के नाम पर लिया गया है स्टैंड के लिए जगह ढूंढ ली गई है मुख्य मार्ग पर स्थित तलाब के बगल में मिट्टी पाटकर स्टैंड बनाया जा रहा है जल्द ही वही से टैक्सी स्टैंड संचालित होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें